मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम
- मुख्य पृष्ठ /
- समाचार और कहानियाँ /
- समाचार और कहानियों का विवरण
युवा हमारे देश, प्रदेश और समाज की धरोहर हैं। इनसे भविष्य का प्रदेश आकार लेने वाला है। इनके बेहतर कल के लिए हमने कई योजनाएं बनाईं, जिनसे शुरुआती शिक्षा, तकनीक शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए रास्ते आसान हुए हैं। प्रदेश के व्यवसायिक विकास के लिए मध्य प्रदेश सरकार की अभिनव पहल के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा युवाओं को व्यवसायिक और व्यवहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 4695 स्नातक युवाओं का चयन किया गया है। इन चयनित युवाओं को जनसेवा मित्र के नाम से जाना और पहचाना जा रहा है। ये जनसेवा मित्र प्रदेश के सभी 313 ब्लॉक में सक्रिय हैं। जहां वे क्षमता निर्माण का कार्य कर रहे हैं। इन जनसेवा मित्रों के जिम्मे जमीनी स्तर पर सामुदायिक संघटन और संचार रणनीतियों पर काम करना है।
योजना का प्रारूप
- रोजगार के माध्यम से युवाओं को विकास क्षेत्र के संपर्क में लाना
- युवाओं को रोजगार कौशल के लिए सक्षम बनाना
- युवाओं को शासकीय योजनाओं के सेवा वितरण के तैयार करना
- प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं और सार्वजनिक सेवा वितरण को जमीनी स्तर तक मजबूत और सार्थक बनाना
योजना के उद्देश्य
- सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाने के लिए आमजन को सहयोग। इनके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना
- योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आमजन को आ रही समस्याओं को प्रशासन के संज्ञान में लाना और इनका समाधान करवाना
- सूचना एवं संपर्क के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन पर सतत निगरानी रखना