मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना
- मुख्य पृष्ठ /
- समाचार और कहानियाँ /
- समाचार और कहानियों का विवरण
प्रदेश की महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का प्रमोचन किया। इस योजना में गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवार की महिला को सालाना 12 हजार रूपये राज्य सरकार द्वारा दिये जायेंगे।
योजना के अंतर्गत ऐसी श्रेणी की महिला पात्र होंगी जो- मध्यप्रदेश में स्थानीय निवासी हों, विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी, आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्तिथि में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
योजना के प्रथम चरण में 18 मार्च तक डोर-टू-डोर सर्वे कर महिला हितग्राहियों की ई-के.वाय.सी. अपडेट-वेरीफिकेशन पूर्ण की जाना है। योजना के द्वितीय चरण में 24 मार्च तक हितग्राही से कंसेंट फार्म लेकर बैंक लिकेंज और अन्य औपचारिकताओं की कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। योजना के तृतीय चरण में 25 मार्च से योजना के आवेदन भरने की प्रक्रिया की जाएगी।